Instant Bucket Water Heater in Amazon an Flipkart : सर्दियों में टंकी का पानी (Tank Water) बर्फ की तरह ठंडा हो जाता है। जिससे दैनिक काम काज में काफी परेशानी होती है।
ऐसे में लोग गीजर या वॉटर हीटर (Geyser or Water Heater) खरीदना पसंद करते हैं। हालांकि गीजर की कीमत ज्यादा होती है तो हर किसी का बजट अनुमति नहीं देता। आज हम आपको गीजर का बेहद सस्ता अल्टरनेटिव बताने जा रहे हैं।
अभी खरीदने के लिए यहां इस Link पर करें Click
गीजर का अल्टरनेटिव
दरअसल, गीजर के अलावा लोग वाटर हीटर रॉड या इमरशन रॉड (Rod or Immersion Rod) खरीदना पसंद करते हैं। क्योंकि, इससे आसानी से पानी को गर्म करते बन जाता है।
लेकिन, इसे हर बार इस्तेमाल के बाद फिर से रखकर लगाना होता है। ऐसे में इसका गीजर जैसा मस्त विकल्प एक गीजर वाली बाल्टी हो सकती है। ग्राहक Abirami Instant Bucket Water Heater को अमेजन से खरीद सकते हैं।
कितनी है कीमत?
ये इंस्टैंट बकेट वाटर हीटर बैचलर्स (Instant Bucket Water Heater Bachelors) के लिए या बाहर रहकर अकेले नौकरी या पढ़ाई करने वालों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। क्योंकि, इसमें वाटर हीटर इन बिल्ट मिलता है।
अभी खरीदने के लिए यहां इस Link पर करें Click
ऐसे में इस बकेट में बार बार हीटर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है। ये बकेट 20 लीटर वाटर कैपेसिटी के साथ आता है। साथ ही इसमें पानी को आसानी से बाहर निकालने के लिए नल भी दिया गया है।
Amazon से अभी इसे 1,599 रुपये में खरीदा जा सकता है। चूंकि, इसमें वाटर हीटर (Water Heater) इन बिल्ट होता है इसलिए सीधे पानी गर्म किया जा सकता है। इसमें बार-बार रॉड लगाने वाली दिक्कत नहीं आती है। ऐसे में सेफ्टी के लिहाज से भी ये ऑप्शन काफी अच्छा है।