क्या आप भी लेना चाहते हैं इंस्टेंट वॉटर गीजर, यहां 3 हजार से भी कम की कीमत में मिल रहा

News Alert
4 Min Read

Water Geyser : सर्दियों के मौसम में खासकर सुबह में ठंडे-ठंडे पानी से नहाना बड़ा ही मुश्किल हो जाता है। कई लोग ठंडे पानी से नहाने से बचने के लिए पानी को गैस पर गर्म कर लेते हैं।

लेकिन ऐसा करने से गैस और समय दोनों की ही बर्बादी होती है। सर्दियों के मौसम के लिए गीजर काफी अच्छा विकल्प होता है। सर्दियों का मौसम शुरू होते ही मार्केट में भी गीजर (Water Geyser) की डिमांड तेजी से बड़ रही है।

आजकल लोगों के पास समय की काफी कमी होती है सुबह उठकर या नहाने से पहले पानी के गर्म होने का इंतजार करना किसी को भी पसंद नहीं आता है।

ऐसे में आप चाहें तो इंस्टेंट वाटर गीजर (Instant Water Geyser) का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि कम समय में पानी को आपकी जरूरत के हिसाब से गर्म कर देते हैं।

साथ ही, गीजर का इस्तेमाल 3 से 4 महीने के Time Period के लिए किया जाता है, तो ऐसे में कई लोग हैं जो गीजर पर ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

यहां हमने ऐसे तीन गीजर को लिस्ट किया है जिनकी कीमत 3000 रुपये से भी कम हैं और ये भारत में मिलने वाले Top Brand है जो वारंटी और एडवांस फीचर्स के साथ आते हैं।

 

Bajaj Splendora 3L 3KW IWH इंस्टेंट वाटर हीटर

ये Bajaj का एक इंस्टेंट वाटर हीटर है और इसकी कैपेसिटी 3l है। इसे ABS आउटर बॉडी के साथ तैयार किया गया है और इसमें एक SS टैंक भी है।

Bajaj Splendora 3L 3KW IWH Instant Water Heater, White : Amazon.in: Health  & Personal Care

हीटिंग के लिए इसमें नियोन इंडिकेटर मिलता है। ये भारत में मिलने वाले बेस्ट सेलिंग गीजर में से एक है और इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर केवल 2,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

यहां click कर आप इसे अभी 2,999 रूपये में खरीद सकते हैं

Havells Instanio 3-Litre Instant Geyser

ये हैवेल्स का एक इंस्टेंट गीजर (Havells Instant Geyser) है और ये दो कलर ऑप्शन में आता है। इसमें 3l की कैपेसिटी मिलती है। वॉटर टेंपरेचर को कंट्रोल करने के लिए इसमें LED इंडिकेटर मिलता है।

लॉन्ग लाइफ के लिए इसमें रस्ट और शॉक प्रूफ ABS के साथ डिजाइन किया गया है। साथ ही इसमें स्टेनलेस इनर टैंक (Stainless Inner Tank) मिलता है जो 304 ग्रेड के साथ आता है।

Havells Instanio 3-Litre Instant Water Heater (White/Blue) - Indian on shop

इसमें 3000W का पावर आउटपुट है और कंपनी की ओर से इस पर 2 साल की वारंटी मिलती है। ये ISI मार्क्ड और ISI सर्टिफिकेशन से साथ आती है। भारत में इसे 3,144 रुपये में खरीदा जा सकता है।

यहां click कर आप इसे अभी 3,144 रूपये में खरीद सकते हैं

Crompton Rapid Jet 3-Litre इंस्टेंट वाटर गीजर

ये Crompton (क्रॉम्प्टन) का एक इंस्टेंट वाटर हीटर है और इसकी वाटर कैपेसिटी 3 लीटर की है। इसमें एक पावरफुल हीटिंग एलिमेंट दिया गया है और इसमें 3000w का पावर आउटपुट का सपोर्ट मिलता है।

Crompton Rapid Jet 3LTR (3KW) Instant Water Heater, White, 6.5 Bar at Rs  2300 in Vadodara

इसमें 4 लेवल सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं और ये ANTI-SIPHON से प्रोटेक्टेड है। भारत में इसे E-Commerce Platform के जरिए 2,745 रुपये में खरीदा जा सकता है।

यहां click कर आप इसे अभी 2,745 रूपये में खरीद सकते हैं

Share This Article