Funny Wedding Video : India की हर शादी (Marriage) अपने आप में ऐतिहासिक (Historical) होती है, जिसमें ऐसे-ऐसे किस्से बनते हैं कि लोग सालों तक एक दूसरे को सुनाते हैं।
ऐसे में जब से Internet का जमाना आया शादियों (Weddings) में होने वाले वारदात घर-घर से निकल कर सोशल मीडिया (Social Media) पर छाने लगे हैं। आजकल Social Media पर शादियों के कई सारे मजेदार Video देखने को मिल जाते हैं।
ऐसा ही एक Video बीते दिनों देखने को मिला है, जब स्टेज (Stage) पर पीछे से एक शख्स ने आकर दुल्हन (Bride) की मांग भर दी और दुल्हे (Groom) को भनक भी न लगी, लेकिन इसके बाद जो लड़की ने किया वो तो और भी मजेदार था।
दुल्हन चुपचाप से स्टेज से निकल गई
दरअसल, शादी के इस फनी Video को लोग YouTube और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) पर Upload कर रहे हैं। बात करें इस Video की तो आप इसमें देख सकते हैं कि दुल्हा-दल्हन (Bride and Groom) स्टेज पर बैठे हुए हैं, जिसमें दुल्हे की उम्र दुल्हन से काफी बड़ी लग रही है।
ऐसे में दुल्हन (Bride) मायूस सी बैठी हुई है, तभी एक आदमी पीछे से आकर दुल्हन की मांग में सिंदूर (Vermillion) भर देता है। वो भी एक बार नहीं बल्कि कई बार। इतने में दुल्हन चुपचाप से स्टेज से निकल जाती है।
Video को देख लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे
ऐसे में इस Video को देख लोग तरह-तरह के कमेंट (Comment) कर रहे हैं, एक User ने लिखा है, ‘अरे ये तो पापा की परी निकली! फुर्र से उड़ गई’। वहीं एक दूसरे User ने लिखा है, ‘लगता है दुल्हन (Bride) का Ex Boyfriend है’।
एक और यूजर ने लिखा है.. ‘दीदी की बिना मर्जी के शादी (Marriage) हो रही है’। वैसे इस Video पर आपकी क्या राय है ये आप भी बता सकते हैं। यानी जब लड़का मांग में सिंदूर (Vermillion) भर देता है तो वह चुपचाप वहां से उठकर चली जाती है।