लोहरदगा: उप विकास आयुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में आज जिला सड़क सुरक्षा समिति (District Road Safety Committee) की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में सर्वप्रथम सड़क दुर्घटना (Road Accident) में मृत व घायल मामलों की समीक्षा की गई।
सड़क दुर्घटना को देखते हुए पुलिस विभाग (Police Department) को हेलमेट पहनने के लिए सघन वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश पुलिस विभाग को दिया।
हिट एंड रन मामले (Hit & Run Cases) में थाना स्तर से लंबित मामलों से संबंधित दस्तावेज सड़क सुरक्षा कार्यालय को भेजे जाने का निर्देश दिया गया।
NH को सड़क मरम्मति, रम्बल स्ट्रिप लगाये जाने से संबंधित निर्देश दिये गये।
गुड सैमरिटन (Good Samaritan) को चिन्हित करते हुए व्यक्ति को दिए जाने वाले लाभ से लाभान्वित किये जाने का निर्देश दिया गया।
किस्को मोड़ से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया
नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को कचहरी चौक, किस्को मोड़ से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया।
सड़क दुर्घटनाओं का आई-राइड पोर्टल में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इंट्री सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में नरौली-आकाशी, कैरो-बक्सी, लोहरदगा-भंडरा पथ में सड़कों पर गड्ढे, कचहरी चौक से दुपट्टा चौक के खराब सड़क की स्थिति, नवाड़ीपाड़ा में विद्यालय के पास कलवर्ट के ऊपर खराब सड़क समेत अन्य मामले उठाये गए।