रांची: झारखंड में मनरेगा के रिक्त सभी पदों (MNREGA Posts) को जल्द भरने का निर्देश केंद्रीय ग्रामीण विकास सचिव शैलेश कुमार सिंह (Shailesh Kumar Singh) ने दिया है।
तकनीकी स्टॉफ की भर्ती करने को कहा है, ताकि मनरेगा योजना (MNREGA Scheme) के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर कोई बाधा ना आए।
4350 में 779 पद रिक्त
बता दें कि राज्य में MANREGA में राज्य स्तर से जिला व प्रखंड स्तर तक 4350 स्वीकृत पद हैं। 3571 पदों पर कर्मी कार्यरत हैं। 779 पद रिक्त हैं।
मनरेगा के काम में राज्यस्तर पर चीफ इंजीनियर, अधीक्षण अभियंता (Chief Engineer, Superintending Engineer) की बहाली करने को भी कहा गया है। हालांकि, झारखंड में ये दोनों पद अभी तक सृजित नहीं हैं। ऐसे में पद सृजित कर नियुक्ति करने को कहा गया है।
जिला स्तर पर कार्यपालक, सहायक व कनीय (Assistant and Junior) अभियंता का पद भी स्वीकृत नहीं हुआ है। प्रखंड स्तर पर कनीय अभियंता और सहायक अभियंता (Assistant Engineer) के पद सृजित हैं, पर यहां भी रिक्तियां हैं।