PM आवास नहीं बनाने वालों पर FIR के निर्देश

News Desk
2 Min Read

गढ़वा: PM आवास (PM Resident) का निर्माण शुरू नहीं करनेवाले लाभुकों को BDO ने कड़ी फटकार लगाई। ऐसे सभी लाभुकों पर एफआईआर (FIR) का निर्देश दिया।

प्रखंड विकास पदाधिकारी कांडी मनोज कुमार तिवारी ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र (Block Area) अंतर्गत मझिगावां पंचायत का दौरा किया।

उन्होंने सरकार द्वारा दिए गए प्रधानमंत्री आवास योजना वर्ष 2019-20 व 2020-21 में जो लाभुक नॉन स्टाटर (Non-Starter) हैं अर्थात आवास को अधूरे में छोड़ चुके हैं वैसे लाभुकों के योजना की जांच किया तथा लाभुकों को कड़ी फटकार लगायी।

उन्होंने वर्ष 2019-2021 के सभी लाभुकों का लिस्ट (List) तैयार कराया।

सभी लाभुकों का लिस्ट तैयार

जिसमें 21 लाभुकों का नाम दर्ज किया गया। उसके पश्चात BDO ने सभी लाभुकों पर अविलंब प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

जिन लाभुकों के आवास (Residence of the Beneficiaries) की जाँच की गयी उनमें फुनू पासवान पिता भीखू पासवान, शिवशंकर शुक्ला पिता स्व विंध्याचल शुक्ला, पुष्पा देवी पिता कृष्ण मुरारी पांडेय, राधिका देवी पति रामचंद्र पासवान, सुरेंद्र रजवार पिता दुधाई रजवार का नाम शामिल है।

BDO ने पंचायत के पंचायत सचिव राजेन्द्र राम को निर्देश देते हुए कहा कि सूची में लिखे गए सभी लाभुक यदि आवास निर्माण में जल्द से जल्द कार्य नहीं करते हैं तो सुसंगत धारा अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराएं।

इस मौके पर BCO अजित कुमार सिंह, स्वयं सेवक अरविंद कुमार, जयपाल कुमार रवि, ग्रामीण जितेंद्र चौबे सहित कई लोग उपस्थित थे।

Share This Article