रामगढ़ में होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के घरों पर पर्चा चिपकाने क निर्देश

News Aroma Media
1 Min Read

रामगढ़: रामगढ़ में कोरोना के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए अधिकारी जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। छावनी परिषद क्षेत्र में सीईओ एमएस हरीविजय अब खुद कांटेक्ट रेसिंग पर ध्यान देंगे।

इसके अलावा जो व्यक्ति होम आइसोलेशन में रह रहे हैं, उनके घरों के बाहर पर्चा चिपकाया जाएगा।

इस बात की जानकारी रविवार को डीसी संदीप सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि मामला काफी गंभीर है और इससे लड़ाई लड़ने के लिए आम लोगों के सहयोग की भी आवश्यकता है।

इसीलिए रविवार को भी मैराथन बैठक ऑनलाइन ही की गई है। अलग-अलग केंद्रों पर प्रतिदिन किए जा रहे जांच की समीक्षा भी हुई है।

डीपीआरओ डॉ असीम कुमार को ससमय सभी संक्रमित मरीजों के कांटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य पूरा कराने को कहा गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

सिविल सर्जन की मॉनिटरिंग में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही दवाई एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली गई।

साथ ही डीआरसीएचओ डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद को कोरोना संक्रमित मरीजों को दिए जाने वाले मेडिकल किट की पर्याप्त उपलब्धता रखने का निर्देश दिया गया है।

Share This Article