गिरिडीह: समाहरणालय सभागार (Collectorate Auditorium) में बुधवार को समाज कल्याण विभाग की बैठक (Meeting of Social Welfare Department) हुई।
जिसकी अध्यक्षता DC नमन प्रियेश लकड़ा ने की। DC ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, कन्यादान योजना, आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल, विद्युत व शौचालय आदि मूलभूत सुविधाओं, आंगनबाड़ी केंद्रों (Anganwadi Centers) के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं और नवजात बच्चों को दी जाने वाली पोषाहार की जानकारी ली।
साथ ही सुनियोजित तरीके से वितरण करने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि योजनाओं से संबंधित जितने भी आवेदन आते हैं, उन्हें स्वीकृत कराकर राशि उपलब्ध कराई जाए।
सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुनिश्चित करें कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषाहार की आपूर्ति (Supply of Nutrition in Anganwadi Centers) रूके नहीं। सभी लाभुकों को ससमय पोषाहार मिले।
आंगनबाड़ी केन्द्र के लाभुकों का आधार इनरॉलमेंट हो प्रखंड स्तर पर आंगनबाड़ी केन्द्र (Anganwadi Center) के लाभुकों का आधार इनरोलमेंट कराकर उसे आधार से जोड़ने के कार्य में प्रगति लाई जाए। जिन प्रखंडों में लाभुकों के आधार इनरोलमेन्ट की संख्या कम है, वहां इसमें वृद्धि की जाए।
रिक्त पदों को शीघ्र भरने को कहा…
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी (Social Welfare Officer) से कहा कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सुनियोजित तरीके से पोषाहार सामग्रियों की पैकेजिंग कर आंगनबाड़ी के माध्यम से लाभुकों के बीच वितरण करना सुनिश्चित करें।
इससे संबंधित रिपोर्ट, प्रगति प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें। रिक्त पदों को शीघ्र भरने को कहा। सेविका, सहायिका से संबंधित रिक्तियों को भरने के लिए किए जाने वाले प्रक्रिया में तेजी लाते हुए यथाशीघ्र नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करें।
त्योहारों से पहले सभी सेविका, सहायिका एवं पोषण सखी (Servant, Helper and Nurturer) का बकाया मानदेय भुगतान जल्द सुनिश्चित करें।