लातेहार: डीसी अबू इमरान ने बैठक कर जिला समाज कल्याण, बाल कल्याण एवं बाल संरक्षण विभाग के कार्यों की समीक्षा की।
जिला समाज कल्याण विभाग से संचालित योजनाओं को गति देने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर डीएसडब्ल्यूओ, सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षिका को टास्क सौंपा।
किसी लाभुक के योजनाओं के लाभ से वंचित होने पर जबावदेही तय करते हुए कार्रवाई करने की बात कही।
समीक्षा के क्रम में डीएसडब्ल्यूओ द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 962 आंगनबाड़ी केन्द्र हैं।
इसमें कुछ किराये के भवनों में चलाए जा रहे हैं।
इस पर उपायुक्त ने मर्ज किए गए विद्यालय भवन में वैसे आंगनबाड़ी केंद्रों को स्थानांतरित करने के निर्देश दिए।
वही ऐसे केन्द्र जहां बिजली, पानी एवं शौचालय की व्यवस्था नहीं है, वैसे केन्द्रों में एक माह के अंदर सभी सुविधा विकसित करने की बात कही।
जिले में गर्भवती महिलाओं को निबंधित करने एवं उस पर निगरानी करने को लेकर सभी सीडीपीओ एवं सेविका को जिम्मेदारी सौंपी एवं प्रथम निबंधित होने के बाद 60 प्रतिशत से कम एएनसी होने पर सीडीपीओ पर कार्रवाई करने की बात कही।
जिले में कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर एमटीसी सेंटर में भेजने के निर्देश दिए।