मेदिनीनगर : पलामू (Palamu) के जिला शिक्षा अधीक्षक (DSE) मनोज कुमार ने पारा शिक्षकों (Para Teachers) के शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों (Educational and Training Certificates) के सत्यापन के लिए सक्षम पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया है।
DSE ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हुसैनाबाद, सदर, पांकी एवं सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि पारा शिक्षकों के शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए विश्वविद्यालय और बोर्ड में क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, प्रखंड संसाधन केंद्र स्तर से पत्राचार किया गया है, परंतु प्रमाणपत्र (Certificate) सत्यापित होकर वापस नहीं आया है।
सुनिश्चित कराया जा रहा सत्यापन का काम
DSE ने कहा कि वैसे संस्थानों, विश्वविद्यालयों, बोर्डो में सक्षम व्यक्ति को प्रतिनियुक्त कर प्रमाणपत्रों का सत्यापन कराना सुचिश्चित किया जा रहा है।
इससे समय पर सत्यापन कार्य कराना संभव हो सकेगा। DSE ने कहा कि निर्देश के बावजूद कार्य में अभी तक किसी पदाधिकारी ने रची नहीं है।
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (Department of School Education & Literacy) के सचिव ने पारा शिक्षकों का प्रमाणपत्र का सत्यापन अगर लंबित है तब संबंधित बोर्ड अथवा विश्वविद्यालय (Board & University) से पत्राचार करने एवं सक्षम पदाधिकारी को प्रनियुक्त कर सत्यापन कार्य यथाशीघ्र कराने का निर्देश दिया है।
DSE ने दो दिनों के अंदर सक्षम पदाधिकारी की प्रतिनियुक्त कर इसकी सूचना कार्यालय में समर्पित करने का निर्देश दिया है।