रांची में मुर्गियों की खरीद-बिक्री को लेकर जारी हुआ निर्देश, इस दिन से अब…

बावजूद इसके इन्फेक्टेड जोन में फिलहाल पॉल्ट्री एवं पॉल्ट्री उत्पादों की बिक्री के साथ साथ उसे लाने पर भी प्रतिबंध है। इस जोन में अभी फिर से दो -तीन बार जांच की जाएगी। जांच में लगातार संक्रमण की पुष्टि नहीं होने के बाद ही इस जोन में खरीद बिक्री की अनुमति प्रदान की जाएगी

News Desk
2 Min Read

रांची: राजधानी के जेल चौक (Jail Chowk) स्थित आवासीय परिसर (Housing Complex) में बर्ड फ्लू (Bird Flu) की पुष्टि होने के बाद फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। जिसे देखते हुए पशुपालन विभाग (Animal Husbandry Department) ने स्वच्छता प्रमाण पत्र जारी करते हुए उसे केंद्र सरकार को भेज दिया है।

जिसके बाद अब एपिक सेंटर (Epic Center) से 10 किलोमीटर के दायरे में बनाए गए सर्विलांस जोन में बची हुई पॉल्ट्री एवं पॉल्ट्री उत्पादों (Poultry & Poultry Products) की खरीद-बिक्री की जा सकेगी, हालांकि बाहर से पॉल्ट्री लाने एवं ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।

रांची में मुर्गियों की खरीद-बिक्री को लेकर जारी हुआ निर्देश, इस दिन से अब...- Instructions issued regarding purchase and sale of chickens in Ranchi, from this day onwards...

25 मार्च से सर्विलांस जोन में बाहर से लाने ले जाने का प्रतिबंध समाप्त हो जाएगा

वहीं 25 मार्च से सर्विलांस जोन (Surveillance Zone) में बाहर से लाने ले जाने का प्रतिबंध भी समाप्त हो जाएगा।

हालांकि इन्फेक्टेड जोन (Infected Zone) में अभी भी पॉल्ट्री की खरीद बिक्री के साथ-साथ बाहर से इन्फेक्टेड जोन में पॉल्ट्री लाने पर प्रतिबंध रहेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

रांची में मुर्गियों की खरीद-बिक्री को लेकर जारी हुआ निर्देश, इस दिन से अब...- Instructions issued regarding purchase and sale of chickens in Ranchi, from this day onwards...

इन्फेक्टेड जोन में अभी भी गहन निगरानी की जा रही

इन्फेक्टेड जोन में अभी भी गहन निगरानी की जा रही है। इंफेक्टेड जोन में सेनेटाइजेशन एवं जागरुकता (Sanitization and Awareness) का काम लगातार चल रहा है। गहन निगरानी करते हुए इस जोन के सभी पॉल्ट्री एवं पॉल्ट्री उत्पाद नष्ट किए जा चुके हैं।

बावजूद इसके इन्फेक्टेड जोन में फिलहाल पॉल्ट्री एवं पॉल्ट्री उत्पादों की बिक्री के साथ साथ उसे लाने पर भी प्रतिबंध है। इस जोन में अभी फिर से दो -तीन बार जांच की जाएगी। जांच में लगातार संक्रमण की पुष्टि नहीं होने के बाद ही इस जोन में खरीद बिक्री की अनुमति प्रदान की जाएगी।

TAGGED:
Share This Article