पाकुड़: आठ वर्षों से लंबित शहरी जलापूर्ति योजना को लेकर डीसी वरूण रंजन ने शुक्रवार को बैठक की।
अब तक हुए कार्यों की विस्तृत जानकारी ली और हर हाल में 31 मार्च काम पूरा करने का सख्त निर्देश दिया।
संवेदक द्वारा यह कहने पर कि जून तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। तो डीसी ने 31 मई तक हर हाल में शहरी जलापूर्ति योजना बहाल करने का निर्देश दिया।
मौके पर उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि शहरी जलापूर्ति योजना का सतत निरीक्षण कर कार्य को 31 मई तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
वहीं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में चल रहे पूर्व की जलापूर्ति योजना की व्यवस्था को बहाल रखना सुनिश्चित रखेंगे।
साथ ही उन्हें विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित कर आवश्यकतानुसार विद्युत आपूर्ति बहाल कराने का निर्देश दिया।
इसके अलावा गर्मी में जलापूर्ति की मांगों का आकलन करते हुए मोटर की क्षमता में वृद्धि तथा जल स्रोत को बढ़ाने के लिए करवाई करने का निर्देश दिया।
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि 15 वित्त के तहत 23 एचवाइडीटी कर जलापूर्ति की कमी प्रभावित मोहल्लों में जलापूर्ति योजना के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।