रांची: स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि 15 अगस्त तक हर हाल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम पूरा करें।
अगर यह समय पर पूरा नहीं होता है तो सिविल सर्जन और संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।
उल्लेखनीय है कि ऑक्सीजन प्लांट मामले में कुछ जिलों में सिविल सर्जन और संबंधित अधिकारियों की ओर से लापरवाही बढ़ती जा रही है।
इसे लेकर स्वास्थ्य सचिव ने अधिकारियों के साथ मीटिंग कर यह निर्देश दिया है।
वहीं दूसरी ओर रांची के सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और 15 अगस्त तक यह पूरी हो जाएगी।