रामगढ़: उपायुक्त माधवी मिश्रा (Madhavi Mishra) की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई।
उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने खनन टास्क फोर्स की पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में हुए कार्यों की समीक्षा की।
कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया
बरसात का मौसम ( Rainy Season) समाप्त होने के उपरांत अवैध मुहानों से खनन शुरू होने की संभावना के मद्देनजर उपायुक्त ने CCL सहित अन्य एजेंसियों के प्रतिनिधियों (Representatives of Agencies) प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को इस पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करने एवं कहीं से भी ऐसा मामला सामने आने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
कार्यों से संबंधित प्रतिवेदन
बैठक के दौरान DC एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी महाप्रबंधकों, प्रतिनिधियों, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में अवैध (Illegal) मुहानों की पहचान करने एवं उन्हें सही तरीके से बंद करने का निर्देश दिया।
साथ ही अवैध मुहानों को बंद करने को लेकर किए गए कार्यों से संबंधित प्रतिवेदन नियमित रूप से जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
अवैध खनिजों के परिवहन पर पूरी तरह से रोक
खनिजों के अवैध परिवहन को (Illegal Transportation of Minerals) लेकर उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन निरीक्षक सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को नियमित रूप से सघन जांच अभियान चलाने एवं दोषियों पर नियमानुसार कार्रवाई कर अवैध खनिजों के(Minerals) परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाने का निर्देश दिया।
वाहन को जब्त
साइकिल एवं मोटरसाइकिल से हो रहे हैं खनिजों के (Minerals) परिवहन पर रोक लगाने को लेकर हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने केवल वाहन को जब्त करने के बजाए मामले की तह तक जाकर संबंधित व्यक्ति कहां से खनिज (Minerals) ला रहे हैं इसका पता लगाने एवं करवाई करने का निर्देश दिया।
दोषियों पर कार्रवाई
बैठक के दौरान उपायुक्त ने (Deputy Commissioner) वन प्रमंडल पदाधिकारी को रामगढ़ जिला अंतर्गत वन क्षेत्रों में अवैध (Illegal) रूप से खनिजों को (Minerals) जमा करने एवं अवैध मुहानों से खनिजों को निकालने को लेकर जांच अभियान चलाने एवं दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
प्रभारियों सहित अन्य उपस्थित
बैठक के दौरान अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, जिला खनन पदाधिकारी, विभिन्न परियोजना के महाप्रबंधकों, अंचल अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित अन्य उपस्थित थे।