रांची: रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा (DC Rahul Kumar Sinha) ने शुक्रवार को कृषि संबद्ध कृषि टास्क फोर्स (Agriculture Task Force) की बैठक आयोजित की।
बैठक में उपायुक्त की ओर से KCC सहित अन्य योजनाओं के लिए किसानों (Farmers) के e-KYC की विस्तार से समीक्षा की गयी। प्रखण्डवार e-KYC की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने छूटे हुए किसानों के लिए डोर टू डोर KYC करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने BTM, ATM एवं कृषि मित्र (Krishi Mitra) के माध्यम से किसानों से आवेदन प्राप्त करने का भी निर्देश दिया।
राज्य फसल राहत योजना के तहत किसानों के निबंधन की भी समीक्षा की
सिन्हा ने बैंक से समन्वय स्थापित करते हुए लंबित KYC का निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ देने के लिए सभी किसानों का e-KYC और निबंधन कराना हमारी जिम्मेवारी है।
बैठक में उपायुक्त ने झारखंड राज्य फसल राहत योजना (Jharkhand State Crop Relief Scheme) के तहत किसानों के निबंधन की भी समीक्षा की। किसानों के निबंधन में औसत प्रदर्शन करने वाले प्रखंड को उपायुक्त ने कार्य में तेजी लाने को कहा।
उन्होंने पशुपालन (Animal Husbandry), भूमि संरक्षण (Land Conservation), सहकारिता (Co-operative), गव्य विकास (Cow Development), मत्स्य (Fishery), उद्यान से संबंधित योजनाओं की भी समीक्षा करते हुए आवश्यक और उचित दिशा-निर्देश दिये।