मेदिनीनगर: आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने बुधवार को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तथा नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के भवन निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
आयुक्त ने भवन के निर्माण कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया, ताकि इसे पूर्ण किया जा सके। साथ ही अन्य निर्माण कार्य एवं बुनियादी सुविधाएं बहाल कराने के लिए शीघ्र पहल करने का निर्देश दिया।
आयुक्त ने मेडिकल कॉलेज में शुद्ध पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। वहीं बिजली व्यवस्था सुनिश्चित कराने का भी निर्देश विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को दिया।
आयुक्त ने छात्रावास के सभी कमरों में वार्डरोब का कार्य 30 नवंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज का हॉस्पिटल निर्माण कार्य में तेजी लाकर काम पूर्ण करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
मेडिकल कॉलेज के कैंटीन के एक कमरे को अनावश्यक रूप से बंद किए जाने को लेकर आयुक्त ने गंभीरता जताई।
नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भवन, प्रशासनिक भवन 30 नवंबर तक विश्वविद्यालय प्रशासन को हैंडओवर करने का निर्देश निर्माण कार्य से जुड़े एजेंसी के प्रतिनिधियों को दिया।
आयुक्त ने विश्वविद्यालय बिल्डिंग परिसर में 33 केवी का सब स्टेशन एवं फर्नीचर लगाने संबंधित प्रस्ताव विभाग को भेजने का निर्देश विश्वविद्यालय पदाधिकारियों को दिया।
समीक्षा के क्रम में आयुक्त ने पाया कि रास्ता को लेकर स्थानीय लोगों की कुछ समस्याएं हैं। इस संबंध में आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी को दूरभाष के माध्यम से विश्वविद्यालय प्रशासन एवं ग्रामीणों के बीच समन्वय स्थापित कर रास्ता संबंधित समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया।