खूंटी में राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक मामलों का निष्पादन कराने के निर्देश

वैसे लोग जिनका मामला न्यायालय में लंबित है और वाद सुलहनीय है, वे भी अपने वादों का निष्पादन करा सकेंगे।

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: व्यवहार न्यायालय परिसर में आगामी नौ दिसंबर को आयोजित होनेवाली National Lok Adalat की तैयारी को लेकर बुधवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।

अधिकारियों को निर्देश दिया

बैठक में सभी विभागों के अधिकारी शामिल हुए। प्रधान जिला जज ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राष्ट्रीय लोग अदालत में अधिक से अधिक वादों का निष्पादन करने में सहयोग करें।

प्रधान जिला जज ने लोगों से अपील की

उन्होंने कहा कि वैसे लोग जिनका मामला न्यायालय में लंबित है और वाद सुलहनीय है, वे भी अपने वादों का निष्पादन करा सकेंगे। प्रधान जिला जज ने लोगों से अपील की कि वे मामले के निष्पादन के लिए व्यवहार न्यायालय अवश्य पहुंचे और न्यायालय में चल रहे लंबित मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन करायें।

उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य दिवस में व्यवहार न्यायालय आकर ऐसे मामलों का निष्पादन कराया जा सकता है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article