रांची: झारखंड उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग (Jharkhand Higher and Technical Education Department) की निदेशक गरिमा सिंह (Garima Singh) ने घंटी आधारित सहायक प्राध्यापकों की कार्यावधि विस्तार का निर्देश जारी किया है।
विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि विश्वविद्यालय और अंगीभूत कॉलेजों (Universities and Affiliated Colleges) के स्नातकोत्तर में पढ़ा रहे घंटी आधारित सहायक प्राध्यापकों (Assistant professors) की कार्य अवधि का विस्तार किया जाए। इसके लिए झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया गया है।
31 मार्च 2023 तक के लिए कार्यावधि विस्तार किया गया
विश्वविद्यालयों (Universities) में दो मार्च 2017 को घंटी आधारित शिक्षकों की बहाली की गई थी। इसके बाद 29 सितंबर 2022 को 31 मार्च 2023 तक के लिए कार्यावधि विस्तार (Tenure Extension) किया गया था।