गुमला: SP डॉ एहतेशाम वकारिब ने शनिवार को जारी थाना का निरीक्षण (Inspection) किया। उन्होंने थाने के सभी अभिलेखों (Records) और पंजियों को देखा।
लंबित कांडों के यथाशीघ्र निष्पादन (Expeditious Execution) के निर्देश दिए।
साथ ही सीमावर्ती थानों (Border Stations) के साथ समन्वय स्थापित कर जारी से सटे थानों के साथ विभिन्न समस्याओं को लेकर समय-समय पर बैठक करने के निर्देश दिए।
उन्होंने रामनवमी पर्व (Ramnavami festival) को लेकर जारी थाना क्षेत्र के सभी सीमावर्ती संवेदनशील जगहों पर CCTV, ड्रोन तथा क्यूआर कोड (QR Code) लगाकर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए।
साथ ही विभिन्न गैंग, गिरोह, माओवादी (Maoist) सहित अन्य प्रतिबंधित गुटों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने, फरारियों की गिरफ्तारी तथा जेल से रिहा हुए व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए।
रोकथाम के लिए जागरुकता अभियान
जारी थाना क्षेत्र में पशु, लकड़ी तस्करी की रोकथाम के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी (Raid) कर तस्करों के विरुद्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस क्षेत्र में डायन-भूत, ओझा-गुणी की सूचना प्राप्त होती है। इसकी रोकथाम के लिए जागरुकता अभियान (Campaign) चलाने के भी निर्देश दिए।
इस मौके पर एसपी के साथ SDPO चैनपुर, गुमला के परीक्ष्यमान DSP, पुलिस निरीक्षक चैनपुर अंचल, चैनपुर थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।