झारखंड पुलिस मुख्यालय का निर्देश, आम लोग नहीं पहने Combat Dress, सभी जिले के SSP और SP को पत्र

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी एसपी को निर्देश जारी कर कहा गया कि आम लोग कॉम्बैट ड्रेस (Combat Dress) ना पहने। इसे लेकर आईजी अभियान ने सभी जिले के एसएसपी और एसपी को पत्र लिखा है।

पत्र में कहा गया है कि अक्सर देखा जाता है कि आम नागरिकों द्वारा कॉम्बैट ड्रेस का उपयोग किया जा रहा है। जिसे विभिन्न सुरक्षा बलों के द्वारा पहना जाता है।

झारखंड पुलिस मुख्यालय का निर्देश, आम लोग नहीं पहने कॉम्बैट ड्रेस, सभी जिले के SSP और SP को पत्र

आईजी अभियान के द्वारा जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि राज्य में सक्रिय उग्रवादियों द्वारा भी अक्सर कॉम्बैट ड्रेस (Combat Dress) उपयोग में लाया जाता है।

आम नागरिकों के द्वारा कॉम्बैट ड्रेस पहने जाने के कारण सुरक्षाबलों द्वारा उग्रवादियों के खिलाफ चलाए जाने वाले अभियान में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

झारखंड पुलिस मुख्यालय का निर्देश, आम लोग नहीं पहने कॉम्बैट ड्रेस, सभी जिले के SSP और SP को पत्र

ऐसे में निर्देश दिया जाता है कि सभी जिले के एसपी और एसएसपी अपने जिले में आम नागरिक को कॉम्बैट ड्रेस ना पहने, इसके लिए नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए पुलिस मुख्यालय को अवगत कराएं।

Share This Article