कांके, हटिया और गेतलसूद डैम को जल्द अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची जिले के सभी प्रमुख जल स्त्रोतों के अधिकृत क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर उपायुक्त छवि रंजन ने बैठक की।

बैठक में कांके, हटिया, गेतलसूद डैम, हरमू नदी, बड़ा तालाब के अधिकृत क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने, सीमांकन और सर्वे कार्य की समीक्षा की।

इस मौके पर उपायुक्त छवि रंजन ने कांके, हटिया और गेतलसूद डैम के अधिकृत क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने, सीमांकन और सर्वे कार्य की समीक्षा की।

कार्यपालक अभियंता और तीनों डैम के अंचलाधिकारियों से अतिक्रमण किये गये क्षेत्र, अतिक्रमणकारियों की संख्या और हटाये गये अतिक्रमकारियों के बारे में जानकारी ली। कुछ अंचलों में कार्य धीमा रहने पर उपायुक्त असंतोष जताया।

उपायुक्त छवि रंजन ने मौके पर  बड़ा तालाब के पास भी अतिक्रमण की जानकारी ली।

- Advertisement -
sikkim-ad

बताया गया कि तालाब के आस-पास से कुछ अतिक्रमण हटाये गए हैं, वही कुछ बड़े भवन को हटाना है।

उपायुक्त ने इस कार्य के लिए भवन निर्माण विभाग से समन्वय स्थापित कर मशीनरी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

Share This Article