अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश, सिटीजन फीडबैक पर विशेष ध्यान दें

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

न्यूज़ अरोमा खूंटी: नगर’ पंचायत कार्यालय खूंटी के सभाकक्ष में मंगलवार को आहूत बैठक में नगर पंचायत के अध्यक्ष अर्जुन पाहन ने अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दिया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के लिए मार्गदर्शिका के आधार पर सिटिजन फीडबैक पर विषेष ध्यान दें।

आशीष कुमार कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि 15वीं वित्त आयोग के अन्तर्गत आवंटित राशि का 50 प्रतिशत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं शहरी जलापूर्ति में व्यय किया जाना है।

कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा शहरी क्षेत्र में यत्र-तत्र पड़े भवन निर्माण सामग्री को जब्त करने का निर्देश दिया गया।

साथ ही नगर पंचायत क्षेत्र में अवैध रूप से बोरिंग कराने वालों एवं मोबाइल केबल पाइप लाइन बिछाने वालों को पकड़े जाने पर नगर पालिका अधिनियम 2011 के तहत् यथोचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

Share This Article