लोहरदगा: उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में आज जिला के पदाधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक हुई।
बैठक में उपायुक्त ने कोविड-19 वैक्सिनेशन के संबंध में उत्पन्न भ्रांतियों को दूर किये जाने और अधिक से अधिक लोगों (45 वर्ष से अधिक उम्र) को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रचार-प्रसार करनेे का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि जिला के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के लोगों को कोविड-19 का टीका लेने के लिए प्रेरित करें।
अनुमण्डल कार्यालय, नगर परिषद, जिला जनसंपर्क कार्यालय और प्रखंड कार्यालय से प्रचार-प्रसार इस दिशा में अवश्य हो।
इस दिशा में एनजीओ संस्थाओं, जेएसएलपीएस, जिला आपूर्ति तथा आई सीडीएस कर्मियो की भी मदद ली जाये।
उपायुक्त ने कहा कि जिले में उपलब्ध कोविड-19 की दोनों वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है।
यह जीवन रक्षक है। इसे लेने के बाद लोगों के फेफड़े कोरोना से सुरक्षित रह रहे हैं।
हल्का बुखार, बदन दर्द या अन्य कोई लक्षण सामान्य हैं।
इससे कोई हानि नहीं होती है, बल्कि आपके शरीर वैक्सिनेशन के बाद प्रतिरोधी क्षमता विकसित हो रहे होते हैं।
लोगों को ये सारी बातें विस्तार से बतायीं जाएं। साथ ही लोग अपना कोरोना जांच भी करायें और दवाएं लें।