MGM अस्पताल में जांच केंद्रों पर शुल्क चार्ट लगाने का निर्देश

साथ ही यह एक तरह से पारदर्शिता का भी काम करेगा

News Update
1 Min Read

जमशेदपुर: उपाधीक्षक (Deputy Superintendent) ने MGM अस्पताल (MGM Hospital) में PPP मोड़ पर संचालित जांच केंद्रों (Operated Testing Centers) में मरीजों की सुविधा के लिए शुल्क चार्ट (Fee Chart) लगाने का निर्देश दिया।

उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी ने बताया कि शुल्क चार्ट के डिस्प्ले (Display) होने से लोगों को यह पता करने में सुविधा होगी कि किस जांच के लिए कितने पैसे चुकाने हैं।

साथ ही यह एक तरह से पारदर्शिता का भी काम करेगा।

Share This Article