चतरा में 30 जून तक अतिक्रमण हटाने का निर्देश

News Aroma Media
1 Min Read

चतरा: सरकारी भूमि (Government Land) व वन भूमि (Forest Land) पर अतिक्रमण करने वालों को सज़ा मिलेगी।

DC अबू इमरान (DC Abu Imran) ने पत्र जारी कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है।

पत्र में PSP, वन प्रमंडल पदाधिकारी उत्तरी व दक्षिणी, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रशासक नगर परिषद व जिले के सभी अंचल अधिकारियों को प्रेषित कर निर्देश जारी किया गया है।

30 जून तक प्रतिवेदन की मांग

निर्देश के आलोक में कहा गया कि 30 जून तक अतिक्रमण मुक्त करते हुए करवाई के प्रतिवेदन उपलब्ध कराए जाए।

पत्र में कहा गया कि सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कच्चा, पक्का, आधारभूत संरचना या चहारदीवारी का निर्माण किया गया है या किया जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

वैसे में प्रशासन अतिक्रमण मुक्त कर करवाई की प्रतिवेदन समर्पित करें।

DC के पत्र से अतिक्रमणकारियों को खूब घबराहट हुई है।

वहीं प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त करने की करवाई शुरू कर दिया गया है।

Share This Article