देवघर में कोविड जांच और टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश

News Aroma Media
1 Min Read

देवघर: जिला कोविड वैक्सिन टाॅस्क फोर्स और जिला सर्विलांस कमेटी की समीक्षा बैठक में संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को लेकर संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि जिले में कोविड जांच और टीकाकरण की गति बढ़ाएं।

साथ ही मास्क जागरुकता अभियान के अलावा 02 अप्रैल से दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की कोविड जांच के पश्चात ही जिले में प्रवेश की अनुमति दें।

बैठक में कहा गया कि केन्द्र और राज्य सरकार के निर्देशानुसार होली, सरहुल, शब-ए-बारात, नवरात्रि, रामनवमी, ईस्टर आदि त्योहारों के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर किसी प्रकार का उत्सव और मण्डली करने की अनुमति नहीं होगी।

सरहुल और रामनवमी के अवसर पर जुलूस भी प्रतिबंधित रहेंगे।

उपायुक्त ने बताया कि क्लब, बैंक्वेट हॉल, पंडाल आदि में त्योहारों का सार्वजनिक आयोजन नहीं होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने जिलावासियों से अपील किया कि परिवार और अपनों के साथ त्योहार का आनन्द लें, ताकि संक्रमण फैलने का खतरा न रहे।

साथ ही कहा कि कंटेनमेंट जोन के बाहर उपलब्ध छूट शर्तों के साथ जारी रहेगी। इस दौरान सरकार के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करना अनिवार्य रूप से लागू रहेगा।

Share This Article