धनबाद: जिले की पीसी एंड पीएनडीटी समिति की बैठक नाेडल पदाधिकारी सह सीएस डाॅ गाेपाल दास की अध्यक्षता में उनके काेर्ट राेड स्थित कार्यालय में हुई।
इसमें तय हुआ कि बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों का पता लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही अल्ट्रासाउंड केंद्रों के निरीक्षण में मिलने वाली त्रुटियों के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी तय हुआ कि कार्यपालक दंडाधिकारी के साथ नियमित रूप से अल्ट्रासाउंड केंद्रों का निरीक्षण किया जाएगा।
उन अल्ट्रासाउंड मशीनाें की भी समय-समय पर जांच की जाएगी, जिनका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है।
बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी बंधु कच्छप, एपीपी अरुणिमा मिंज, डॉ कुमार गौतम, पीसी एंड पीएनडीटी समिति के सदस्य डॉ सुशील कुमार, नीता सिन्हा, डॉ प्रणेय पूर्बे, डॉ मनीष विश्वकर्मा आदि भी माैजूद थे।