झारखंड विधानसभा भवन के निर्माण में कमियों के मामले में एक माह के अंदर कार्रवाई करने का निर्देश

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

रांची: झारखंड विधानसभा सभा प्राक्कलन समिति की बैठक सभापति दीपक बिरूआ की अध्यक्षता में बुधवार को हुई। तलब कर बैठक में बुलाए गए भवन निर्माण सचिव सुनील कुमार को विधानसभा भवन निर्माण में पाई गई कमियों व त्रुटियों से संबंधित जांच रिपोर्ट उन्हें सौंपकर एक माह के अंदर समुचित कार्रवाई करने को कहा गया है।

प्राक्कलन समिति के निर्देश पर विधानसभा की अवधायक शाखा ने उक्त जांच रिपोर्ट समिति को सौंपी थी जो 74 पन्नों की है।

प्राक्कलन समिति ने बैठक में बुलाएं गए बोकारो जिले के उप विकास आयुक्त को मनरेगा योजना के तहत गोमिया प्रखंड में कुआं निर्माण में हुई अनियमितता कर बीपीओ पर कार्रवाई करते हुए राशि वसूल ने कान निर्देश दिया।

प्राक्कलन समिति की बैठक में विधायक नारायण दास, लंबोदर महतो एवं अंबा प्रसाद भी शामिल हुए।

Share This Article