रांची में पेंशन योजनाओं में तेजी लाने के लिए मिशन मोड में काम करने का निर्देश

News Update
2 Min Read

रांची: उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा (DC Rahul Kumar Sinha) ने गुरुवार को सर्वजन पेंशन योजना (Sarvajan Pension Yojana) को लेकर वर्चुअल माध्यम से बैठक की।

उन्होंने जिला के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न पेंशन योजना से योग्य व्यक्तियों को जोड़ने की समीक्षा करते हुए कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।

रांची में पेंशन योजनाओं में तेजी लाने के लिए मिशन मोड में काम करने का निर्देश Instructions to work in mission mode to accelerate pension schemes in Ranchi

15 दिनों में सुधार कर ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभ सुनिश्चित

उपायुक्त (DC) ने विभिन्न पेंशन योजनाओं (वृद्धावस्था, निराश्रित एवं दिव्यांग पेंशन योजना) में तेजी लाने के लिए मिशन मोड (Mission Mode) में कार्य करें। उन्होंने इसके लिए BDO और CO को निर्देश दिया ।

उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों में कंट्रोल रूम (Control Room) बनाएं और ज्यादा से ज्यादा योग्य व्यक्तियों को योजना से जोड़ें।

- Advertisement -
sikkim-ad

उपायुक्त ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 15 दिनों में सुधार कर ज्यादा से ज्यादा योग्य व्यक्तियों को लाभ सुनिश्चित कराने को कहा।

रांची में पेंशन योजनाओं में तेजी लाने के लिए मिशन मोड में काम करने का निर्देश Instructions to work in mission mode to accelerate pension schemes in Ranchi

ग्रामीण क्षेत्र में डोर टू डोर आवेदन लेने की प्रक्रिया को रिपीट

उपायुक्त ने सभी BDO और CO को पहले से प्राप्त आवेदन का यथा शीघ्र निष्पादन करने को कहा। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में अभी भी कई माइग्रेटेड (Migrated) लोग हैं, जिन्हें चिन्हित कार योजना से आच्छादित करने की आवश्यकता है।

BLO के माध्यम से आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया। ग्रामीण क्षेत्र में उपायुक्त ने डोर टू डोर आवेदन (Door to Door Application) लेने की प्रक्रिया को रिपीट करने का निर्देश दिया।

रांची में पेंशन योजनाओं में तेजी लाने के लिए मिशन मोड में काम करने का निर्देश Instructions to work in mission mode to accelerate pension schemes in Ranchi

सर्वजन पेंशन योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना

उपायुक्त ने जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर सर्वजन पेंशन योजना (Sarvajan Pension Yojana) के लिए योग्य व्यक्तियों को चिन्हित कर लाभ दिलाने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने कहा कि जिन पंचायत में सर्वजन पेंशन योजना के कम आवेदन आ रहे हैं, उनकी मैपिंग BLO एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराएं।

उपायुक्त ने कहा सर्वजन पेंशन योजना सरकार की महत्वाकांक्षी (Ambitious) योजना है। सरकारी संस्था से सेवानिवृत्त और आयकर देने वाले व्यक्तियों को छोड़कर ज्यादा से ज्यादा योग्य व्यक्तियों को चिन्हित कर योजना का लाभ सुनिश्चित कराएं।

Share This Article