नई दिल्ली: Narendra Modi की छवि पर प्रहार करने के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने विदेश, देश और संसद में झूठ बोला। संसद में राहुल गांधी की झूठ को पूरा देश सुना।
राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के सामने जाकर माफी मांगते हैं और आज ढोंग कर रहे हैं। उन्होंने अपने बयानों से OBC समाज का अपमान किया है।
मंगलवार को बजट सत्र (Budget Session) की कार्यवाही शुरू होने से ठीक पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने यह बात कही है।
राहुल गांधी का टारगेट केवल मोदी: ईरानी
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि Rahul Gandhi का टारगेट केवल मोदी हैं। जबकि मोदी का टारगेट सिर्फ और सिर्फ देश का विकास है। राहुल गांधी ने चार मई 2019 में एक इंटरव्यू में कहा था कि वो PM मोदी की छवि पर हमले करते रहेंगे, लेकिन नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के लिए वो जनता का प्रेम कम नहीं कर सकें।
ईरानी ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी का अपमान करते-करते पूरे OBC समाज अपमान करना भी राहुल ने सही समझा।
मोदी की छवि को तार-तार करना राहुल गांधी का लक्ष्य
केंद्रीय मंत्री (Central Minister) ने कहा कि राहुल गांधी के जीवन के एक ही लक्ष्य है केवल नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की छवि को तार-तार करना।
न तो उनको लोकतंत्र (Democracy) से कोई लेना देना है और न ही OBC समुदाय के प्रति वो कोई सम्मान रखते हैं। बंगला खाली करने के सवाल पर ईरानी ने कहा कि घर उनका नहीं है।
शब्द राहुल के संस्कार सोनिया गांधी हैं
युवा Congress की ओर से की गई टिप्पणी (Comment) पर ईरानी ने कहा कि शब्द राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के हैं लेकिन संस्कार सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) हैं।
बस जुबान युवा कांग्रेस (Youth Congress) की है। ऐसा पहली बार नहीं है जब युवा कांग्रेस ने अभद्र टिप्पणी (Hate Speech) की है। जब तक पार्टी में राहुल और सोनिया गांधी हैं तब तक पार्टी का वो नेता जो प्रमोशन चाहेगा मुझपर इस प्रकार की टिप्पणियां करता रहेगा।
Smriti Irani ने और क्या-क्या कहा है नीचे Video में देख और सुन सकते हैं।