न्यूज़ अरोमा रांची: एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के शिष्टमंडल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की।
इस मुलाकात में उन्होंने फिर से अपनी मांग को दोहरायी।
शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री से पारा शिक्षकों के भविष्य सुरक्षित करने के वादे को पूरा करने एवं मांग पत्र में वर्णित समस्याओं के निदान का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने पारा शिक्षकों से कहा है की पारा शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित होगा।
सरकार किये हुए वादे को पूरा करने के लिए वो सभी कोशिशें कर रही है जिससे पारा शिक्षकों के हित में बेहतर और सही नियमावली तैयार हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार अपना वायदा पूरा करेगी।
सीएम ने पारा शिक्षकों से कहा है कि कोरोना महामारी की वजह से परेशानी हुई है उन्होंने पारा शिक्षक से थोड़ा समय मांगा है।
हेमंत सोरेन ने पारा शिक्षकों से कहा है कि वो उन्होंने इस काम में थोडा समय दें जिसमें वो उनके भविष्य को सुरक्षित करने के वादे को पूरा कर सकें।
यहां बता दें कि पहले जैसे पारा शिक्षकों के लिए खबर आई थी के सरकार ने पारा शिक्षकों के स्थायीकरण व वेतनमान सेवा संबंधी नियमावली का प्रस्ताव तैयार कर लिया है।
लेकिन ये भी कहा जा रहा था की अभी तक इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। इसकी फाइल फिलहाल विधि विभाग के पास है।
विधि विभाग सरकार को इस प्रस्ताव पर अपनी राय देगा। इसके बाद प्रस्ताव को राज्य सरकार के पास भेजा जायेगा।
फिर इसे कैबिनेट की बैठक में रखा जायेगा। प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद ही इसे लागू किया जा सकेगा और इसका लाभ पारा शिक्षकों को मिल सकेगा।
पारा शिक्षकों ने हेमंत सोरेन सरकार को दिया था अल्टीमेटम
पारा शिक्षकों ने अभी हाल ही में राज्य की हेमंत सोरेन सरकार को अल्टीमेटम दिया था कि उनकी सेवा शर्त नियमावली का प्रस्ताव जल्द से जल्द तैयार करके उसे पारित करवायें। ऐसा नहीं करने पर पारा शिक्षक जोरदार आंदोलन करेंगे।
पारा शिक्षक स्थायीकरण और समान काम के लिए समान वेतन की मांग करते हुए लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं।
सभी सरकारों ने इन्हें आश्वासन तो दिया, लेकिन उनकी मांगों पर कभी गौर नहीं किया। सरकारें पारा शिक्षकों के वेतनमान में वृद्धि करके उनके आंदोलन को समाप्त करवाती रही हैं।
इधर गुरुवार को भी पारा शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाक़ात कर नियमावली और मानदेय को लेकर उनका ध्यान आकृष्ट कराया था।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री से मिलने वालो में संजय कुमार दुबे, प्रमोद कुमार, हृषिकेश पाठक, प्रद्युम्न कुमार सिंह (सिंटू), जसीम अंसारी, मनोज शर्मा, अजय प्रजापति एवं वासुदेव यादव शामिल हुए।