धनबाद: जिले के 40 वर्षीय पारा शिक्षक विमल बास्की की मौत गुरुवार को ठंड लगने से हो गई। वो कुसमाटांड़ स्थित नया प्राथमिक विद्यालय नीमटांड़ में अपने सेवा दे रहे थे।
तबियत ज्यादा ख़राब होने के बाद वो कुछ बोलने की स्थिति में भी नहीं थे।
उन्हें इलाज के लिए नर्सिंग होम ले जाया गया, गंभीर हालत देखकर उन्हें भर्ती नहीं किया।
फिर धनबाद के एक और नर्सिंग होम में ले गए। तब तक बहुत देर हो चुकी थी यहां डॉक्टर ने दखने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
फिर भी परिवार वालों का कहना था की ऐसा नहीं हो सकता परिवार ने एक और कोशिश की और वे विमल को धनबाद के एक और बड़े अस्पताल में ले गए।
यहां भी जांच के बाद डॉक्टर ने पारा शिक्षक को मृत बता दिया।
मृतक की पत्नी सावित्री देवी, पुत्र व परिवार के लोग रो-रोकर बुरा हाल है।
वो अपने पीछे एक पुत्र राहुल बास्की को छोड़ गए हैं। शिक्षक के निधन एकीकृत पारा शिक्षक संघ के के कोग उनके आवास पहुंचे।
परिवार को सांत्वना दी साथ उन्होंने मृत पारा शिक्षक के आश्रित को 10 लाख मुआवजा देने की मांग सरकार से की है।
परिवारवालों का कहना है कि उनकी मौत ठंड से हुई है।
परिवार के लोगों ने बताया कि बुधवार रात विमल खाना खाकर सो गए।
तबीयत काफी खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले गए थे। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
परिवार को सांत्वना देने एकीकृत पारा शिक्षक संघ के राजकिशोर महतो, आनंद मान स्वर्णकार, रमेश कुमार महतो, बदरुद्दीन अंसारी आदि गए हुए थे।