गुमला: घाघरा थाना क्षेत्र के ईचा केराझरिया नदी के किनारे धोबी घाट पर बिमला कुमारी (17) की गला रेत कर हत्या कर दी गयी। बिमला कुमारी लोहरदगा कॉलेज में इंटर की छात्रा थी।
घटना बुधवार सुबह पांच बजे उस समय अंजाम दिया गया जब वह अपने गॉंव झखरा से करीब पांच सौ गज की दूरी पर बारी में लगे फसल का पटवन करने गयी थी।
पटवन करने वह प्रायः अकेली जाया करती थी। इसका फायदा उठा बदमाशों ने घात लगा उसे मार डाला।
शव के करीब 50 फीट की दूरी पर उसका दुपट्टा पड़ा हुआ था, जहां हत्यारों ने पहले उस पर वार किया और वहां से जान बचाने के लिए बिमला भागी थी लेकिन हत्यारे उसे पुनः पकड़ गला रेत दिया।
जमीन पर कई जगह खून के छीटें पड़े थे।
घटना के दो दिन पूर्व से बिमला घर में अकेले रह रही थी। बिमला के पिता घुंजा बैठा एवं चाचा जरकु बैठा के बीच होली से पूर्व पैसे के लेन देन को लेकर मारपीट हुई थी ।
इस मामले में बिमला के पिता घुंजा और भाई बाबूलाल जेल में हैं, जबकि मां फूलो देवी फरार है।
घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल, पुलिस निरीक्षक लोहरदगा, थाना प्रभारी कुंदन कुमार, कौशलेंद्र कुमार घटना स्थल पहुंचकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली।