International Cricket: झारखंड की राजधानी रांची का JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम एक बार फिर से क्रिकेट (Cricket) के रोमांच से गुलजार होने वाला है।
30 नवंबर 2025 को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला तीन मैचों की ODI Series का पहला मैच होगा, जिसके बाद 3 दिसंबर को रायपुर और 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम (वायजेग) में अगले दो मुकाबले खेले जाएंगे।
9 अक्टूबर 2022 के बाद दोबारा होगा रोमांचक मुकाबला
रांची में आखिरी बार 9 अक्टूबर 2022 को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मुकाबला हुआ था, जिसमें भारतीय टीम ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी।
तीन साल बाद दोनों टीमें फिर से जेएससीए स्टेडियम में आमने-सामने होंगी, जिससे क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी हो सकता है मैच
JSCA Stadium में एक और इंटरनेशनल मैच की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आएगी और इस दौरान यहां एक मुकाबला खेले जाने की उम्मीद है। न्यूजीलैंड के इस दौरे में तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों का आयोजन होगा।
जेएससीए स्टेडियम में अब तक खेले गए मैचों का रिकॉर्ड
जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम (JSCA International Stadium) में अब तक छह वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से तीन मैचों में भारत को जीत मिली है, दो में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मुकाबला रद्द हो चुका है।
इसके अलावा, यहां तीन टेस्ट, चार टी-20, तीन महिला वनडे और तीन महिला टी-20 मुकाबले भी खेले JSCA International Stadium जा चुके हैं।