यूरोपियन टूरिस्ट ने दुबई पुलिस को किया परेशान, पकड़ने पर कपड़े उतारे

Digital News
2 Min Read

दुबई: दुबई एक होटल में यूरोप के टूरिस्ट को हंगामा करते गिरफ्तार किया गया। ये शख्स होटल की लॉबी के सोफे पर सो रहा था।

रिपोर्ट के मुताबिक ये टूरिस्ट होटल में आए दिन आता रहता था।

टूरिस्ट होटल के स्टाफ और अन्य गेस्ट्स को परेशान करना शुरू कर दिया, तब होटल प्रबंधन ने पुलिस को बुलाने का फैसला किया।

रिपोर्ट के मुताबिक सूचना पाकर दो पुलिस अफसर होटल पहुंचे, तब होटल में हंगामा करने वाला ये शख्स लॉबी के एक सोफे पर सो रहा था।

पुलिस अफसरों ने टूरिस्ट को उठाकर बात करनी चाही, तब उसने कहा कि वहां बहुत थका हुआ है इसलिए तंग मत करो और सोने दो।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस पर पुलिस अफसरों ने कहा कि अगर सोना चाहते हो,तब होटल में रूम बुक करो, नहीं तो होटल से बाहर चले जाओ।

पुलिस अफसरों की ये बात सुनने के बाद टूरिस्ट अचानक खड़े होकर अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए और शरीर पर अंडरवियर ही रह गया।

फिर गुस्से में चिल्लाना शुरू कर पुलिस अफसरों को अपशब्द कहने लगा।

पुलिस ने गिरफ्तार करने की कोशिश की, तब वहां से भागने लगा। बड़ी मुश्किल से उस पर काबू पाया गया।

इस चक्कर में पुलिस की कार पर गिरने के बाद उसके सिर में चोट आई और खून निकलने लगा।

उस पुलिस स्टेशन ले जाने से पहले एंबुलेंस बुलाकर उसका प्राथमिक इलाज कराया गया।

पुलिस ये जांच कर रही है कि ये टूरिस्ट बार बार क्यों होटल में आता था और लॉबी के सोफों पर क्यों सोता था।  पुलिस के मुताबिक इस शख्स की उम्र साठ से ऊपर लगती है।

Share This Article