IPL में नेपाल से 200 करोड़ की सट्टेबाजी का खुलासा, 11 भारतीय गिरफ्तार

केंद्रीय अनुसंधान ब्यूरो (सीआईबी) के प्रवक्ता एसपी सुधीर राज शाही ने गुरुवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि बुधवार देर रात को आईपीएल खेलों की लाइव सट्टेबाजी की सूचना मिली थी

News Post
2 Min Read
#image_title

IPL nepal betting: भारत में जारी IPL खेलों में ऑनलाइन सट्टेबाजी कराने के आरोप में पुलिस ने 11 भारतीय नागरिकों को काठमांडू से गिरफ्तार किया है। जांच में अब तक यहां से 200 करोड़ रुपये की ऑनलाइन सट्टेबाजी का खुलासा हुआ है।

देर रात छापेमारी में 11 राजस्थानी युवक पकड़े गए

केंद्रीय अनुसंधान ब्यूरो (सीआईबी) के प्रवक्ता एसपी सुधीर राज शाही ने गुरुवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि बुधवार देर रात को आईपीएल खेलों की लाइव सट्टेबाजी की सूचना मिली थी। इसके आधार पर काठमांडू के बूढ़ानीलकंठ इलाके में एक किराए के मकान में छापा मारकर 11 भारतीयों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी युवक राजस्थान के रहने वाले हैं और उनकी उम्र 19 से 28 साल के बीच है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम और बरामद सामान

गिरफ्तार होने वालों में सन्नी मीणा (24), मोहित वर्मा (25), पीयूष भारद्वाज (26), हरकेश दादिया (25), निशांत भारद्वाज (22), आकाश वर्मा (23), अंकित कुमार सैनी (19), संजू शुक्ला (23), राम सिंह जाट (28), लोकेश कुमार (19) और विकास कुमार (19) शामिल हैं। सीआईबी ने छापे के दौरान 34 मोबाइल फोन, पांच लैपटॉप, हिसाब-किताब की चार रजिस्टर, भारत के विभिन्न बैंकों के 14 चेकबुक, 27 ATM कार्ड और 40 भारतीय सिमकार्ड बरामद किए हैं।

सट्टेबाजी में सोशल मीडिया ऐप का इस्तेमाल

प्रवक्ता ने बताया कि सट्टेबाजी के लिए वाट्सऐप, फेसबुक मैसेंजर, टेलीग्राम, इंस्टा चैट, वी-चैट और सिग्नल जैसे ऐप का उपयोग किया जा रहा था। सीआईबी के अनुसार, इस नेटवर्क का मास्टरमाइंड नेपाल और भारत के बाहर किसी तीसरे देश से संचालन कर रहा है। पकड़े गए किसी भी आरोपी ने उससे मुलाकात नहीं की है और न ही उसे कोई पहचानता है।

Share This Article