सिडनी: हमारे समाज में टीचर को भगवान का रूप माना जाता है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में टीचर और स्टूडेंट के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई हैं, जिससे मासूम की जिंदगी बर्बाद हो गई।
दरअसल यहां एक महिला टीचर ने स्कूल में 14 साल के मासूम के साथ जबरन संबंध बनाए।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जबरन संबंध बनने का सिलसिला कई महीनों से चल रहा था।
पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी टीचर पहले भी कई लड़कों का कथित रूप से यौन शोषण कर चुकी है।
दरअसल यहां 24 साल की महिला टीचर ने 14 साल के नाबालिग मासूम का यौन शोषण किया।
मासूम के यौन शोषण की घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ।
लंच ब्रेक में मिलने से पहले आरोपी मोनिका ने मासूम को अपनी आपत्तिजनक तस्वीरें भेजी थीं। महिला टीचर ने बच्चे से भी उसकी अतरंग फोटो मांगी थीं।
बता दें कि आरोपी टीचर मोनिका एलिजाबेथ अन्य 10 मामलों में भी आरोपी है।
उसके ऊपर 14-16 की उम्र के बीच के कई नाबालिग लड़कों से जबरन संबंध बनाने का आरोप है। पिछले साल 10 जुलाई को पुलिस ने मोनिका का गिरफ्तार किया था।