Lahore High Court of Pakistan: पाकिस्तान के लाहौर हाईकोर्ट (Lahore High Court) में गुरुवार को आलिया नीलम ने चीफ जस्टिस पद की शपथ ली। पंजाब प्रांत के न्यायिक इतिहास में ये पहली बार है जब कोई महिला शीर्ष पद पर बैठी है।
पाकिस्तान के राष्ट्रपति (President) आसिफ अली जरदारी ने बुधवार को उनकी नियुक्ति की मंजूरी दी। जस्टिस आलिया नीलम को पंजाब गर्वनर सरदार सलीम हैदर खान ने शपथ दिलाई।
इस दौरान पंजाब की पहली महिला सीएम मरियम नवाज भी मौजूद थीं। 58 साल की आलिया नीलम पाकिस्तान के न्यायिक इतिहास में दूसरी ऐसी महिला हैं जिन्होंने चीफ जस्टिस का पद संभाला है। सबसे पहले 2018 में सईदा ताहिरा सदरफ ने Balochistan High Court में चीफ जस्टिस का पद संभाला था। पाकिस्तान के Supreme Court में 2021 में पहली बार जस्टिस आयशा ए. मलिक की नियुक्ति हुई थी।