Donald Trump : अमेरिका में राष्ट्रपति Donald Trump की सरकार ने अपनी सख्त आव्रजन नीति के तहत एक और कदम उठाते हुए 295 भारतीयों की एक नई सूची भारत को सौंपी है। इन लोगों पर America में अवैध रूप से रहने का आरोप है और जल्द ही इन्हें डिपोर्ट किया जा सकता है।
अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई जारी
अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, इन 295 भारतीयों के पास अमेरिका में रहने के लिए वैध दस्तावेज नहीं हैं और वे अवैध रूप से वहां पहुंचे थे। इससे पहले, अमेरिका ने 104 भारतीयों को भारत भेजा था, जिन्हें Amritsar लाया गया था।
बताया जा रहा है कि अमेरिका के पास कुल 487 ऐसे लोगों की सूची है, जिन पर भारतीय होने का संदेह है और जो बिना वैध दस्तावेजों के अमेरिका में रह रहे हैं। इन सभी का सत्यापन किया जा रहा है, जिसके बाद भारत भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
डिपोर्टेशन पर विवाद और आलोचना
अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को वापस भेजने की नीति को लेकर विवाद भी खड़ा हो गया है। इससे पहले डिपोर्ट किए गए 104 भारतीयों को हथकड़ी लगाकर भेजा गया था, जिससे मानवाधिकार संगठनों और भारतीय समुदाय ने इस पर आपत्ति जताई थी।
इस बीच, भारत के विदेश सचिव Vikram Misri ने प्रधानमंत्री Narendra Modi की आगामी France यात्रा की जानकारी दी। पीएम मोदी 10 से 12 फरवरी 2025 तक फ्रांस में रहेंगे, जहां वे राष्ट्रपति Emmanuel Macron के साथ AI एक्शन शिखर सम्मेलन की को-चेयरमैनशिप करेंगे। इस दौरान वे अन्य वैश्विक नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।