Sheikh Hasina : बांग्लादेश की पूर्वं PM शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने अपने देश में जारी हिंसा के पीछे दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति अमेरिका का हाथ होने का शक जाहिर किया है।
उन्होंने अपने करीबी लोगों को भेजे एक संदेश में कहा कि इस पूरी साजिश में अमेरिकी राजनयिक की भूमिका सबसे ज्यादा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना ने अमेरिका पर सेंट मार्टिन द्वीप न सौंपने के कारण उन्हें सत्ता से बेदखल करने का आरोप लगाया है।
शेख हसीना ने कहा कि सेंट मार्टिन द्वीप अमेरिका को हासिल हो जाने से उसे बंगाल की खाड़ी पर अपना असर डालने में मदद मिलेगी। उन्होंने इसके साथ ही बांग्लादेश की जनता को कट्टरपंथियों के बहकावे में न आने की चेतावनी दी है।
अपने करीबी सहयोगियों के जरिये भेजे संदेश में हसीना ने कहा कि उन्होंने इस्तीफा (Resign) दे दिया, ताकि मुझे लाशों का जुलूस न देखना पड़े। वे छात्रों की लाशों पर सत्ता में आना चाहते थे, लेकिन मैंने ऐसा नहीं होने दिया, मैंने पीएम पद से इस्तीफा दिया।
मैं सत्ता में बनी रह सकती थी, लेकिन मैंने सेंट मार्टिन द्वीप की संप्रभुता को छोड़ दिया होता और America को बंगाल की खाड़ी पर प्रभाव रखने दिया होता तो मैं अपने देश के लोगों से विनती करती हूं कि कट्टरपंथियों के बहकावे में न आएं।
वहीं अवामी लीग के नेताओं ने ढाका में तख्ता पलट के लिए अमेरिका को दोषी ठहराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मई में ढाका का दौरा करने वाले एक वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक इसके लिए जिम्मेदार हैं। अवामी लीग के नेताओं में से एक ने कहा कि बांग्लादेश में अमेरिकी राजदूत पीटर हास ने बांग्लादेश Nationalist Party का पक्ष लिया। पीटर हास का कार्यकाल जुलाई में खत्म हुआ था।