Miss Nepal 2024 : Miss Nepal 2024 का खिताब आशमां केसी ने जीत लिया है। ललितपुर के गोदावरी सनराइज कन्वेंशन सेंटर (Godavari Sunrise Convention Center) में शनिवार की देर शाम संपन्न ग्रैंड फिनाले में श्रीचा प्रधान ने उन्हें Miss Nepal 2024 का ताज पहनाया।
26 वर्षीया मिस नेपाल वर्ल्ड आश्मां केसी सामाजिक कार्य में स्नातक की छात्रा हैं। वह काठमांडू की रहने वाली हैं। इस वर्ष के मिस नेपाल प्रतियोगिता में 26 फाइनलिस्ट सुंदरियों ने खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा की। आज हुई प्रतियोगिता में सुमना केसी ने Miss Nepal Earth का खिताब जीता। जबकि करुणा रावत ने मिस नेपाल इंटरनेशनल का खिताब जीता है।
अन्य प्रतियोगियों श्रद्धा सिलवाल ने Miss Photogenic का खिताब जीता जबकि दीक्षा अवस्थी ने मिस इंटेलेक्चुअल का खिताब जीता है। इसी तरह कृति श्रेष्ठ को वुमन विद विंग्स का खिताब मिला है।