ब्रिटेन के नए PM ने अपने मंत्रिमंडल में 11 महिलाओं को दी जगह

Central Desk
2 Min Read

Britain’s new PM gave place to 11 women in his Cabinet : ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री कीर स्टारमर (Keir Starmer) ने अपना नया मंत्रिमंडल Final कर लिया है।

इस मंत्रिमंडल में एंजेला रेनर को डिप्टी PM और रेचल रीव्स को पहली महिला Chancellor of the Exchequer बनाया है।

ब्रिटेन के नए PM ने अपने मंत्रिमंडल में 11 महिलाओं को दी जगह  -रेचल रीव्स चांसलर ऑफ एक्सचेकर तो शबाना को बनाया गया न्याय मंत्री  INTERNATIONAL NEWS Britain's new PM gave place to 11 women in his cabinet

स्टारमर के मंत्रिमंडल में 25 सदस्यों की टीम में 11 महिलाओं को भी शामिल किया है। नए मंत्रिमंडल में यवेट कूपर को गृह मंत्री, डेविड लैमी को विदेश मंत्री और जॉन हीली को रक्षा मंत्री बनाया गया है।

मंत्रिमंडल में शबाना महमूद को न्याय मंत्री, वेस स्ट्रीटिंग को स्वास्थ्य, ब्रिजेट फिलिप्सन को शिक्षा और एड मिलिबैंड को ऊर्जा मंत्री बनाया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

ब्रिटेन के नए PM ने अपने मंत्रिमंडल में 11 महिलाओं को दी जगह  -रेचल रीव्स चांसलर ऑफ एक्सचेकर तो शबाना को बनाया गया न्याय मंत्री  INTERNATIONAL NEWS Britain's new PM gave place to 11 women in his cabinet

ब्रिटेन PM के रूप में अपने पहले भाषण में कीर स्टारमर ने देश की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को पटरी पर लाने, ब्रिटिश सीमाओं को सुरक्षित करने और स्कूलों और किफायती घरों की जरुरत को पूरा करने का संकल्प लिया।

उन्होंने कहा कि हमारे देश ने बदलाव और राजनीति को सार्वजनिक सेवा में वापस लाने के लिए लोगों ने निर्णायक रूप से मतदान किया है।

स्टारमर ने कहा कि देश को बदलना स्विच दबाने जैसा नहीं है, उन्होंने कहा कि दुनिया अस्थिर हो गई है। उन्होंने कहा कि बदलाव का काम तुरंत शुरू होगा, लेकिन इसमें समय लगेगा।

ब्रिटेन के नए PM ने अपने मंत्रिमंडल में 11 महिलाओं को दी जगह  -रेचल रीव्स चांसलर ऑफ एक्सचेकर तो शबाना को बनाया गया न्याय मंत्री  INTERNATIONAL NEWS Britain's new PM gave place to 11 women in his cabinet

उन्होंने कहा कि अगर मैं आपसे अभी पूछूं कि क्या आपको लगता है कि ब्रिटेन (Britain) आपके बच्चों के लिए बेहतर होगा, तो मैं जानता हूं कि आप में से बहुत से लोग कहेंगे नहीं, इसलिए मेरी सरकार तब तक लड़ेगी, जब तक आप यह नहीं कहते कि देश आपके बच्चों का भविष्य बेहतर होगा।

Share This Article