चीन ने Fungyun-3 E उपग्रह लांच किया

Digital News
1 Min Read

बीजिंग: पेइचिंग समय के अनुसार 5 जुलाई की सुबह 7 बजकर 28 मिनट पर चीन ने च्योछान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में लांग मार्च 4सी वाहन रॉकेट से सफलतापूर्ण रूप से फंगयुन-3 ई उपग्रह को अनुसूचित कक्ष में भेजा। प्रक्षेपण का मिशन सफल रहा।

उपग्रह चीन के संख्यात्मक मौसम पूर्वानुमान और मौसम पूर्वानुमान की सटीकता में और सुधार करेगा, मौसम संबंधी उपग्रहों की परिचालन अवलोकन प्रणाली को समृद्ध करेगा और चीन के अंतरिक्ष बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण को बढ़ावा देगा।

यह लांग मार्च वाहन रॉकेट की 377वीं उड़ान है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Share This Article