मॉस्को: चीन की ओर से अफगानिस्तान को COVID-19 की वैक्सीन की सात लाख खुराक भेजी गयी है जिन्हें राजधानी काबुल में एक आधिकारिक समारोह के दौरान अफगानिस्तान सरकार को सौंप दिया गया।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने रविवार को यह जानकारी दी।
उसने बताया कि वैक्सीन प्रदान करने के लिए शनिवार को राष्ट्रपति भवन में एक समाराेह आयोजित किया गया था और इसमें अफगानिस्तान राष्ट्रपति अशरफ गनी और कार्यवाहक स्वास्थ्य मंत्री वाहिद मजरूह तथा दोनों देशों वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया था।
मीडिया आउटलेट ने श्री गनी के हवाले से कहा, “वैक्सीन जीवन का एक उपहार है और हम चीन को उसकी मदद के लिए धन्यवाद देते हैं।
” चीन सरकार द्वारा दान किये गये सिनोफार्म टीकों की पहली खेप गुरुवार को काबुल पहुंची।