चीन की साइनोवैक COVID-19 वैक्सीन डब्ल्यूएचओ की आपात प्रयोग सूची में शामिल

Digital News
1 Min Read

बीजिंग: चीन की साइनोवैक कोविड-19 वैक्सीन को औपचारिक रूप से विश्व स्वास्थ्य संगठन की आपात प्रयोग के लिए मान्यता मिल गई है। डब्ल्यूएचओ ने 1 जून को इसकी घोषणा की।

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ट्रेडोस अधनोम घेब्रेयसस ने न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि साइनोवैक कोविड-19 वैक्सीन सुरक्षित और कारगर है।

इसकी गुणवत्ता की पुष्टि हो चुकी है, और डब्ल्यूएचओ की आपातकालीन प्रयोग सूची में शामिल हो चुकी है।

इस वैक्सीन का भंडार आसान है, इसलिए कम संसाधन वाले वातावरण में यह वैक्सीन ज्यादा उचित है।

साइनोवैक कोविड-19 वैक्सीन साइनोफार्म वैक्सीन के बाद डब्ल्यूएचओ की आपातकालीन प्रयोग सूची में शामिल होने वाली दूसरी चीनी कोविड-19 वैक्सीन है।

- Advertisement -
sikkim-ad

(साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Share This Article