इंग्लैंड में COVID वैक्सीन के वॉक-इन सेंटर्स की हुई शुरुआत

Digital News
1 Min Read

लंदन: इंग्लैंड में ऐसे सैकड़ों वॉक-इन साइटों की शुरूआत की गई है, जहां जाकर वयस्क बिना किसी अपॉइंटमेंट के वैक्सीन लगा सकेंगे।

स्थानीय मीडिया ने इसकी सूचना दी है। नए मामलों में हो रही वृद्धि के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।

शनिवार को द गार्डियन न्यूजपेपर में प्रकाशित एक रिपोर्ट के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया, ग्रैब ए जैब अभियान के तहत 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोग राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) के ड्रॉप-इन साइटों पर आ सकते हैं, जिनमें फुटबॉल स्टेडियम, थिएटर, सुपरमार्केट कार पार्क और शॉपिंग सेंटर शामिल हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, वैक्सीनेशन सेंटर उन लोगों के लिए खुले हैं, जिन्हें पहली खुराक लेनी है।

इसके अलावा, 40 साल से अधिक उम्र के वे लोग भी यहां वैक्सीन की दूसरी खुराक ले सकते हैं, जिन्होंने कम से कम आठ या बारह हफ्ते पहले अपने टीके की पहली खुराक ली है।

- Advertisement -
sikkim-ad

हालिया आंकड़ों के मुताबिक, ब्रिटेन में 4.38 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक मिल चुकी है, जबकि 3.2 करोड़ से अधिक लोगों ने अपना दूसरा टीका भी ले लिया है।

Share This Article