अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला, रैली में चली तबातोड़ गोलियां, देखिए Video

पेंसिल्वेनिया (Pennsylvania) में आयोजित एक रैली (Rally) के दौरान ताबड़तोड़ गोलियां (Firing) चली। वहीं अब रैली पर हुई फायरिंग (Firing) का Video भी सामने आ चुका है।

Central Desk
3 Min Read
1

Firing in Donald Trump Rally : अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर शनिवार को एक रैली के दौरान जानलेवा हमला (Deadly Attack) हुआ।

दरअसल पेंसिल्वेनिया (Pennsylvania) में आयोजित एक रैली (Rally) के दौरान ताबड़तोड़ गोलियां (Firing) चली। वहीं अब रैली पर हुई फायरिंग (Firing) का Video भी सामने आ चुका है।

Donald Trump

इस Video में दिख रहा है कि ट्रंप रैली को संबोधित कर रहे हैं। उसी वक्त गोलियों की तड़तड़हाहट गूंजने लगती है। कुछ सेकंड्स के अंतराल पर ट्रंप अपने कान को छूते हैं और पोडियम के पीछे बैठ जाते हैं।

इसके बाद रैली में चीख-पुकार और हंगामा मच जाता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

गोली चलते ही सुरक्षा में तैनात जवान भागकर ट्रंप के पास पहुंचते नजर आते हैं। इसके बाद ट्रंप को सुरक्षित उनके वाहन तक ले जाया जाता है।

हालांकि ट्रंप के कान पास से खून बहता नजर आ रहा है। अपने वाहन की तरफ जाते हुए ट्रंप रुकते हैं और भीड़ की तरफ मुट्ठी बांधकर हवा में पंच करते हैं।

Donald Trump

इस दौरान वह कुछ कहते भी नजर आते हैं, जो स्पष्ट नहीं होता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताई चिंता

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्रंप पर हुए इस हमले को लेकर चिंता जताई है।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर PM मोदी ने लिखा कि अपने दोस्त  पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर हुए हमले को लेकर चिंता में हूं। इस हमले की निंदा करता हूं।

राजनीति और लोकतंत्र में इस तरह की हिंसा की कोई जगह नहीं है। उनके जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं। हमारी प्रार्थनाएं उनके परिवार और अमेरिकी लोगों के साथ हैं।

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने की निंदा

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने घटना को लेकर एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है कि डोनाल्ड ट्रंप की पेन्सिलवेनिया में रैली पर फायरिंग के बारे में जानकारी मिली है।

मैं शुक्रगुजार हूं कि वह पूरी तरह से ठीक हैं। मैं ट्रंप और उनके परिवार के साथ रैली में शामिल होने गए सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।

बाइडेन ने आगे लिखा कि हमें घटना के बारे में और सूचना का इंतजार है। जिल और मैं सीक्रेट सर्विस का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने ट्रंप को सुरक्षित रखा।

उन्होंने आगे लिखा है कि अमेरिका में इस तरह की हिंसा का कोई स्थान नहीं है। हम देश के रूप में पूरी तरह से एक हैं। मैं इस घटना की निंदा करता हूं और खेद जताता हूं।

Share This Article