कुवैत की इमारत में लगी आग, 40 भारतीयों ने गंवाई जान, 30 घायल

Central Desk
3 Min Read

Fire breaks out in Kuwait: कुवैत के मंगाफ में बुधवार सुबह एक इमारत में लगी भीषण आग (Massive Fire) में 41 लोगों की मौत हो गई और 30 घायल हो गए। मरने वालों में 40 भारतीय शामिल हैं।

कुवैत में भारतीय दूतावास ने कहा कि आग की घटना में 30 से अधिक भारतीय श्रमिक घायल हो गए। घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 6 बजे मंगाफ शहर में हुई।

बताया जा रहा है कि इमारत में करीब 160 लोग रहते थे, जो एक ही कंपनी के कर्मचारी हैं। बताया जा रहा है कि वहां रहने वाले कई कर्मचारी भारतीय थे।

कुवैत की इमारत में लगी आग, 40 भारतीयों ने गंवाई जान, 30 घायल  INTERNATIONAL NEWS Fire breaks out in Kuwait building, 40 Indians lost their lives, 30 injured

कुवैत (Kuwait) में भारतीय दूतावास ने ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा, “आज भारतीय श्रमिकों से जुड़ी दुखद आग दुर्घटना के संबंध में दूतावास ने एक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

सभी संबंधित लोगों से अनुरोध है कि वे अद्यतन जानकारी के लिए इस हेल्पलाइन से जुड़ें। दूतावास हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। ”

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जताया दुख

कुवैत की इमारत में लगी आग, 40 भारतीयों ने गंवाई जान, 30 घायल  INTERNATIONAL NEWS Fire breaks out in Kuwait building, 40 Indians lost their lives, 30 injured

कुवैत की कुल जनसंख्या में भारतीय 21 प्रतिशत (10 लाख) तथा कार्यबल में 30 प्रतिशत (लगभग 9 लाख) हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक Post में कहा, “कुवैत सिटी में आग लगने की घटना की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ।

खबर है कि 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 50 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं। हमारे राजदूत मौके पर गए हैं। हम आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं। ”

उन्होंने कहा, “इस दुखद घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हमारा दूतावास इस संबंध में सभी संबंधित लोगों को पूरी सहायता प्रदान करेगा। ”

कंपनी का मालिक गिरफ्तार

कुवैत की इमारत में लगी आग, 40 भारतीयों ने गंवाई जान, 30 घायल  INTERNATIONAL NEWS Fire breaks out in Kuwait building, 40 Indians lost their lives, 30 injured

‘Kuwait Times’ की खबर के अनुसार, कुवैत के गृह मंत्री शेख फहद अल-यूसुफ अल-सबाह (Sheikh Fahad Al-Yousef Al-Sabah) ने पुलिस को मंगाफ इमारत के मालिक, इमारत के चौकीदार और श्रमिकों के लिए जिम्मेदार कंपनी के मालिक को घटनास्थल पर आपराधिक साक्ष्य कर्मियों की जांच पूरी होने तक गिरफ्तार (Arrest) करने का आदेश दिया है।

घटनास्थल का दौरा करने के बाद मंत्री ने एक बयान में कहा, “आज जो कुछ हुआ वह कंपनी और भवन मालिकों के लालच का परिणाम है। ”

Share This Article