रूस के अस्पताल में आग, तीन मरे, 11 झुलसे

Digital News
1 Min Read

रियाजान: रूस के मध्यवर्ती शहर रियाजान में सेमाशको अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में बुधवार तड़के आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गयी और 11 अन्य झुलस गये।

क्षेत्रीय प्रशासन ने बयान जारी कर कहा कि रियाजान क्षेत्रीय आपात स्थिति मंत्रालय के अनुसार तड़के 3:36 बजे सेमाशको अस्पताल में आग लग गयी।

इस भीषण आग की चपेट में आकर दो लोग अस्पताल के अंदर और एक व्यक्ति की एंबुलेंस में मौत हो गयी।

हादसे में 11 लोग झुलस गये हैं जिनमें से कुछ की हालत नाजुक है।

Share This Article