इजराइली हमले में हमास प्रवक्ता अब्देल-लतीफ अल-कनौआ की मौत

इजराइल ने एक साथ कई जगहों पर बमबारी की। इन हमलों में कनौआ के अलावा गाजा शहर में कम से कम छह और दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इससे पहले सप्ताह की शुरुआत में इजराइल के हमले में हमास के राजनीतिक कार्यालय के सदस्य इस्माइल बरहौम और एक अन्य वरिष्ठ नेता सलाह अल-बर्दावील की जान जा चुकी है।

News Post
2 Min Read
#image_title

Israeli Air strikes: इजराइल के हवाई हमले में आतंकवादी समूह हमास के प्रवक्ता अब्देल-लतीफ अल-कनौआ की मौत हो गई। इजराइली सुरक्षा बलों (IDF) ने उत्तरी गाजा के जबालिया में एक तंबू में रह रहे कनौआ को निशाना बनाकर बमों की बरसात की। इस हमले में आसपास के लोग भी चपेट में आ गए। हमास के समाचार चैनल ‘अल-अक्सा टेलीविजन’ ने आज समूह के प्रवक्ता अब्देल-लतीफ अल-कनौआ के इजराइली हमले में मारे जाने की पुष्टि की।

हमास नेताओं पर इजराइल की लगातार कार्रवाई

अरब न्यूज और अन्य अरबी समाचार माध्यमों में भी हमास के समाचार चैनल ‘अल-अक्सा टेलीविजन’ के हवाले से अब्देल-लतीफ अल-कनौआ के मारे जाने की खबर प्रसारित की गई है। इजराइल ने एक साथ कई जगहों पर बमबारी की। इन हमलों में कनौआ के अलावा गाजा शहर में कम से कम छह और दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इससे पहले सप्ताह की शुरुआत में इजराइल के हमले में हमास के राजनीतिक कार्यालय के सदस्य इस्माइल बरहौम और एक अन्य वरिष्ठ नेता सलाह अल-बर्दावील की जान जा चुकी है। बर्दावील और बरहौम हमास की सर्वोच्च नीति-निर्धारक संस्था की 20 सदस्यीय टीम का हिस्सा थे।

गाजा में बढ़ता मौत का आंकड़ा और बंधकों पर खतरा

इस बीच गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पट्टी में संघर्ष विराम टूटने के बाद 18 मार्च से अब तक इजराइली हमले में कम से कम 830 लोग मारे जा चुके हैं। हमास ने सात अक्टूबर 2023 को इजराइल में हमला कर करीब 250 लोगों को बंधक बनाया था। उनमें से 59 अभी भी हमास के कब्जे में हैं। हमास ने चेतावनी दी है कि अगर इजराइल ने हमले नहीं रोके तो इन बंधकों को वह मार देगा।

Share This Article